तोगपाल से केसलूर तक सड़क का बुरा हाल, भाजपा सरकार का रोड बनने का सपना कब होगा
सुकमा जिले के तोंगपाल से लेकर केसलूर तक का राष्ट्रीय राजमार्ग जर्जर होता जा रहा है। बड़े-बड़े दावे और चार लेन रोड के सुनहरे वादे भाजपा सरकार की ओर से आए दिन सुनाई देते हैं, लेकिन हकीकत में सड़क की हालत दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है।
डिप्टी सीएम विजय शर्मा जी समेत कई नेता इस सड़क से गुज़र चुके हैं, लेकिन गड्ढों की भरपाई के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। वहीं दूसरी ओर, रेल लाइन विस्तार और चौड़ी सड़क की बातें की जा रही हैं, पर जो सड़क रोज़ाना इस्तेमाल होती है, उसपर ध्यान देने को कोई तैयार नहीं।
सड़क नहीं बनेगी तो विकास का सपना कैसे पूरा होगा?
चार लेन के सपने, दोहरी सड़क की हालत; भाजपा सरकार से अब चाहिए हकीकत!
मछली पालन में अवसर – एनएच तोंगपाल से केसलूर तक बने तालाबों का फायदा उठाएं!
अगर आप मछली पालन करना चाहते हैं तो अब तालाब खुद बनाने की जरूरत नहीं। राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बने कई तालाब आपके लिए रोजगार का बड़ा जरिया बन सकते हैं
Live Cricket Info