भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे के मार्गदर्शन में एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंगवादियों का पुतला दहन बस स्टैंड परिसर सुकमा में किया गया ।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम बैसरन में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट पर आतंकी हमला हुआ आतंकियों ने पर्यटकों के ग्रुप को निशाना बनाया जिसमें दो विदेशी नागरिक सहित 28 लोगों को नाम और धर्म पूछ कर मौत के घाट उतारा है
इस कायराना करतूत को निंदा करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा आतंकवादियों एवं पाकिस्तान का पुतला दहन बस स्टैंड परिसर सुकमा में किया गया ।
जिसमें प्रमुख रूप से मौजूद रहे भाजपा जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे, जिला महामंत्री विश्वराज सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय सोढ़ी, जिला मंत्री दिलीप पेद्दी, जिला कार्यालय प्रभारी रामगोपाल राठौर, जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव, जिला पंचायत सदस्य माडे बारसे, नगर पालिका अध्यक्ष हूँगा राम मरकाम, उपाध्यक्ष भुवनेश्वरी यादव, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सोभन गन्दामी, गोनेल शंकर राव, मंडल उपाध्यक्ष बुधराम मंडावी, सहित राजेश चौधरी, सृजन सिंह, प्रवीण बारसे, समार पाइक, योगेश पेददी, विक्रांत देव, प्रताप दास, फरहान हाश्मी, नारायण सोढ़ी, रमेश कर्मा, रंजीत बारठ, उर्मिला मंडावी सहादाई कवासी, सहित भाजपा पदाधिकारी युवा मोर्चा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।
Live Cricket Info