दंतेवाड़ा | – दक्षिण बस्तर में ट्रक मालिकों की सबसे बड़ी संस्था बैलाडीला ट्रक ओनर्स एसोसिएशन की 25 जुलाई को बिटीओ के सभागार में हुई आमसभा में संस्था के सभी सदस्यों ने एक मत से आगामी 13 अगस्त को
बिटीओ के वार्षिक चुनाव करवाने पर मुहर लगा दी थी ।13 अगस्त को होने वाले बिटीओ के एक वर्षीय चुनाव
के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार 3 अगस्त को प्रत्याशियों को नामांकन पत्र मिलेगा । 4 अगस्त को
नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि रखी गई है । साथ ही 5 अगस्त को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटन
किया जाएगा ।नाम वापसी और स्कूटनी की तिथि भी 5 अगस्त ही रखी गई है। साथ ही सभी सदस्यों की सहमति से चुनाव अधिकारी के द्वारा एक चुनाव संचालन समिति का भी गठन किया गया है ।
इस ही चुनावी दौर में उमेश सिंह गौतम के पैनल के सचिव पद के उम्मीदवार आकाश गोयल,उपाध्यक्ष पद के लिए राहुल असरानी एवं दीपक बढ़ई,कोषाध्यक्ष पद
मनीष नायक,सह सचिव पद के लिए वैभव गौरांग साहा,एवं अविनाश कर्माकर ने अपने समर्थकों के साथ बस्तर की आराध्य देवी माँ दंतेश्वरी के दरबार दंतेवाड़ा पहुंच पूजा
अर्चना के बाद जीत का आशीर्वाद मांगने के बाद बिटीओ कार्यालय पहुंच कर अपने पैनल के सदस्यों का नामांकन पत्र जमा किया |
Live Cricket Info