परिवहन संघ का भूख हड़ताल शुरू, सांसद विधायक का लापता पोस्टर लगाया
पत्रकार संतोष यादव
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ का अपनी मांगों को लेकर पखवाड़ा भर से चल रही धरना-प्रदर्शन। बुधवार से भूख हड़ताल भी शुरू किया गया।
पहले दिन भूख हड़ताल में मुकेश सिंह, अंकित तिवारी, हिमांशु ठाकुर, सतीश सिन्हा, प्रशांत सिन्हा रहे। वही संघ के प्रदर्शनकारियों ने धरना स्थल में सांसद, विधायक का पोस्टर का भी प्रदर्शन किया जिसमें फोटो सहित सांसद, विधायक लापता लिखा हुआ था। इसे पोस्टर को कुछ जगाहों पर लगाया भी है।
भानुप्रतापपुर परिवहन संघ की मांग है। कच्चे स्थिति आरी डोंगरी खदान से परिवहन कराए जाने वाले लोह अयस्क की परिवहन की कटौती कर दी गई है। संघ का मांग है पूर्व के अनुसार किया जाए । बता दें कि पहले लगभग 110 से 120 ट्रक प्रतिदिन इस खदान से भानुप्रतापपुर परिवहन संघ को परिवहन हेतु दिए जाते थे । इनकी संख्या घटाकर 30 से 35 कर दी गयी है। जो पहले था उसे यथावत रखा जाए।
परिवहन संघ अध्यक्ष गुरदीप सिंह ढींडसा ने बताया कलेक्टर ने कहा गया था। पर अभी तक कोई समाधान नहीं हो रहा है।
Live Cricket Info