भीम आर्मी एकता मिशन का बीजापुर में गठन बीजापुर जिले के गंगालुर ब्लॉक में भीम आर्मी एकता मिशन का गठन किया गया। इस अवसर पर कलमु राजू को संभाग अध्यक्ष संहित संगठन के बीजापुर संभागीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
इस नियुक्ति के दौरान गंगालुर ब्लॉक से बड़ी संख्या में युवा शक्ति की उपस्थिति रही, जिन्होंने संगठन के प्रति अपना समर्थन
भारत देश में हो रहे अत्याचार शोषण भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने वाले और आधुनिक विकसित भारत एवं प्रबुद्ध भारत बनाने के लिए संघर्ष करने वाले उत्तर प्रदेश के संसदीय क्षेत्र नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी भारत एकता मिशन के संस्थापक एडवोकेट माननीय चंद्रशेखर आजाद जी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले
भीम आर्मी बस्तर संभागीय अध्यक्ष सुयल कुमार नाग संभागीय उपाध्यक्ष जॉन नाथ संभागीय उपाध्यक्ष हिडमे मरकाम जी,जिला अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी जी, मीडिया प्रभारी विवेक साहेब सोनवानी जी, संतोष यादव जी,सुभाष मेश्राम जी सतीश वानखेड़े जी, विक्रम लहरें जी, मोशीन खान जी,की उपस्थिति में,
बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के गंगालुर ब्लॉक से कलमु राजू को संभागीय उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया साथ ही उपाध्यक्ष पद की नियुक्ति के दौरान बीजापुर जिला के गंगालुर ब्लॉक मे और भी युवा शक्ति मौजूद थे।
जिन्होंने सदस्यता ली,मंगू राम उईका,राजेश उईका,प्रमोद सोरी,प्रवीण हेमला,सोनी पुनेम,थामो जोगा,सुक्कू थामो, सुमित ताती, सुमित पूनेम, एवं अन्य
जिन्होंने बढ़ चढ़कर सदस्यता लिया इसके दौरान बाबा साहेब के मिशन को बढ़ाने के लिए बस्तर के विकास को कैसे आगे बड़ाया जा सकता हैँ इसके बारे मे बात कर संविधान की शपथ ली और बस्तर के दबे कुचले शोषित वर्ग के लिए संघर्ष करने का प्रण लेते हुए एक शिक्षित, विकसित समाज जो संगठित होकर संघर्ष कर ऐसे समाज का निर्माण करने की प्रतिज्ञा लेते हुए भीम आर्मी भारत एकता मिशन के सभी सदस्यों ने बाबा साहब को नमन किया
Live Cricket Info