जगदलपुर में तहसीलदार-नायब तहसीलदारों का संभाग स्तरीय धरना, प्रशासनिक उपेक्षा के खिलाफ फूटा आक्रोश
संवाददाता : संतोष यादव, बस्तर संभाग
छत्तीसगढ़ जगदलपुर कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ की 17 सूत्रीय मांगों को लेकर बस्तर संभाग के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों का आंदोलन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। संभाग के सभी सात जिलों के अधिकारी जगदलपुर स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में एकत्रित हुए और प्रशासनिक उपेक्षा के खिलाफ जमकर आक्रोश जताया।
धरने में शामिल अधिकारियों ने कहा कि तहसील कार्यालयों में वर्षों से मूलभूत संसाधनों की घोर कमी है। न तो पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध है, न तकनीकी सुविधाएं और न ही अधिकारियों की सुरक्षा को लेकर कोई व्यवस्था की गई है। इन समस्याओं को लेकर कई बार शासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
धरने का सीधा असर आम नागरिकों की रोजमर्रा की सेवाओं पर पड़ा है। तहसील कार्यालयों में रजिस्ट्री, नामांतरण, सीमांकन, कोर्ट प्रकरणों की सुनवाई, नक्शा प्रतियां, तथा आय/जाति/निवास प्रमाण पत्र जैसी सभी आवश्यक सेवाएं ठप हैं। लोगों को कार्य नहीं होने के कारण मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।
संघ के बस्तर संभाग अध्यक्ष तहसीलदार जय कुमार नाग ने कहा,
“हमारी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। यदि शासन ने इन्हें जल्द नहीं माना, तो संघ के निर्देश पर आगामी दिनों में आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।”
धरने के दौरान अधिकारियों ने शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए शासन से शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई की मांग
Live Cricket Info