महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी रजवाड़े का सुकमा दौरा — विभिन्न योजनाओं का किया निरीक्षण एवं समीक्षा बैठक सम्पन्न
पत्रकार : संतोष यादव, बस्तर
जगदलपुर सुकमा आज दिनांक 1 अगस्त 2025 को छत्तीसगढ़ शासन की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदरणीय श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े जी का सुकमा जिला दौरा विभिन्न कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ।
मंत्री श्रीमती रजवाड़े ने सुकमा जिले के मुरतुनडा और बागीचा पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने बच्चों के पोषण, शिक्षा और केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
इसके उपरांत उन्होंने पुनर्वास केंद्र, वन स्टॉप सखी सहेली सेंटर तथा दिव्यांगों के लिए कार्यरत साकार संस्था का भ्रमण किया और वहां की सेवाओं और सुविधाओं की समीक्षा की।
इस अवसर पर सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह और “आकांक्षा हॉट” नामक स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया, जिसमें मंत्री महोदया ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया और उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया।
अंत में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभागीय कार्यों की प्रगति पर चर्चा हुई और भविष्य की योजनाओं को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया गया है
Live Cricket Info