- सुकमा भारतीय जनता पार्टी का 46 वें स्थापना दिवस के 45 साल पूरे करने के बाद 46 वें साल में प्रवेश कर गयी है पार्टी ने 6 अप्रैल को रामनवमी और भाजपा स्थापना दिवस साथ-साथ मनाने की घोषणा की है । भाजपा के जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता पंच निष्ठा और अंत्योदय के विचारों को जन-जन तक पहुंचायें लोगों को भाजपा से जोड़ें उन्होंने पार्टी की उपलब्धियां भी गिनायीं
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता रामनवमी और भाजपा स्थापना दिवस एक साथ मनायेंगे 6 अप्रैल को कार्यकर्ता अपने-अपने घरों पर पार्टी का ध्वज लगायेंगे इसके बाद आज से 14 अप्रैल तक पार्टी गांव/बस्ती/ बूथ चलो अभियान के तहत स्वच्छता अभियान, लाभार्थी संपर्क कर भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करेंगे जिला अध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा कि भाजपा ने देश को नयी दिशा दी है अटल बिहारी वाजपेयी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में ऐसे-ऐसे लोक कल्याणकारी निर्णय हुए, जो आजाद भारत में नहीं हुए थे भारतीय संस्कृति, विचारधारा और विरासत की राजनीति ने बीजेपी को बनाया लीडर उन्होंने ने कहा, ‘यह सुखद संयोग है कि इस वर्ष भाजपा का 46 वां स्थापना दिवस और रामनवमी दोनों एक ही दिन 6 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता दोनों उत्सव को धूमधाम से मनायेंगे श्रीराम भारत की आत्मा हैं भाजपा उस सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की विचारधारा को मजबूत कर रही है उन्होंने कहा कि अंत्योदय का विचार राम के आदर्शों, रामकाज को आगे बढ़ाने वाला है। भाजपा के बड़े काम अयोध्या में श्री रामजन्म भूमि के मुकदमे का निबटारा और रामलला का भव्य मंदिर निर्माण
तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मिली मुक्ति
धारा 370 की समाप्ति से राष्ट्र की एकात्मता की मजबूती
वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक से गरीब मुस्लिम के विकास का मार्ग होगा प्रशस्त
33 प्रतिशत महिला आरक्षण कानून
गांव, गरीब और किसान को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा
चांद और मंगल तक सफल हुई भारत की यात्रा
लोगों को भाजपा से जोड़ने की अपील बारसे ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे स्थापना दिवस पर पंच निष्ठा और अंत्योदय के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएं. जो लोग अब तक भाजपा से नहीं जुड़े हैं, उन्हें पार्टी के साथ जोड़ें ।
प्रमुख रूप से मौजूद रहे भाजपा जिला महामंत्री विश्वराज सिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक, मंडल अध्यक्ष रमाकांत नायक, भुवनेश्वरी यादव, जिला मंत्री दिलीप पेददी, जिला कार्यलय प्रभारी रामगोपाल राठौर, सह प्रभारी विवेक यादव, जिला मीडिया प्रभारी रमेश यादव, मंडल महामंत्री खेललाल सिन्हा, नगर पालिका अध्यक्ष हूँगाराम मरकाम पार्षद सोभन गन्दामी, रंजीत बारठ, रमेश कर्मा, उर्मिला मंडावी, साहादई कवासी, हुर्रा माड़वी, बुधराम मंडावी, राजेश चौधरी, मुका नाग, मनोज मंडल, नानू यादव, सत्यनारायण सेठिया सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info