श्री विद्यापति एकेडमी हाई सेकेंडरी स्कूल गीदम रोड जगदलपुर के छात्राओं ने जिला स्तर पर टॉप किया है
बस्तर जगदलपुर के श्री विद्यापति एकेडमी हाई सेकेंडरी स्कूल कक्षा 10वीं एवं 12वीं के अध्यंत्रक परीक्षा परिणाम घोषित हुआ जिसमें छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन सराहनीय रहा शाला में प्रथम स्थान 12वीं कक्षा के आर्या पाण्डेय (90.8%) एवं द्वितीय स्थान भूमि चौधरी ने 90.2% प्राप्त किया साथी जिला स्तर पर आर्या पाण्डेय 6th एवं भूमि पांडे ने 7th स्थान प्राप्त किया।
साथी कक्षा दसवीं से प्रथम स्थान शीतल लहरों में प्राप्त किया (89.%) द्वितीय स्थान हिमांशी यादव( 78.3)ने प्राप्त किया ।
संस्था के संचालक श्रीमती अनजान झा प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को उनके सफलता के लिए ढेर सारी बधाई दी साथी उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें आगे की सफलता की प्रेरणा दी और उनके उज्जवल भविष्य की प्रेरणा भी दी !
Live Cricket Info