Breaking News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इंद्रावती नदी को लेकर आगामी पदयात्रा के विषय पर ली महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस करेगी बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती मुद्दे को लेकर विशाल पदयात्रा 

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी व बस्तर दोनों ही बड़े खतरे में है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने इंद्रावती नदी को लेकर आगामी पदयात्रा के विषय पर ली महत्वपूर्ण बैठक कांग्रेस करेगी बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती मुद्दे को लेकर विशाल पदयात्रा 

 

जगदलपुर आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन जगदलपुर में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी के मुद्दों को लेकर आगामी पदयात्रा के विषय पर समस्त कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक ली

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक बैज ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा आज प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी व बस्तर दोनों ही बड़े खतरे में है

,प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सिर्फ अपनी उद्योगिग़ नीति की बैठक कर बस्तर के खनिज सम्पदा को अपने पूंजीपति मित्रो सौंपने का कार्य कर रही है,बस्तर के आदिवासियों की जल,जंगल,जमीन को यह सरकार उजाड़ रही है.

श्री बैज ने कहा बस्तर की प्राणदायिनी इंद्रावती नदी पूरी तरह से सूख चुकी है, पिछले कई दिनों से इंद्रावती से सटे किसान इंद्रावती नदी में पानी की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं,परंतु डबल इंजन की सरकार किसानों की मांग को अनसुना कर रही है

,विगत 14 महीना से राज्य में भाजपा की सरकार है, जल संसाधन मंत्री बस्तर से ही आते हैं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बस्तर से हैं जो कि स्वयं जगदलपुर के विधायक हैं बावजूद इसके केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 9 बड़े प्रोजेक्ट आज तक इंद्रावती नदी में इस सरकार ने आरंभ नहीं करा पाया है

वही उड़ीसा में भी भाजपा की सरकार है उड़ीसा सीमा से चित्रकूट जलप्रपात के बीच 10 छोटे एनीकेट बने हैं जिनमें से वर्तमान स्थिति में चार एनीकेट पूरी तरह से सूख चुके हैं, मटनार बैराज और देउरगांव बैराज को प्रशासनिक स्वीकृति ये सरकार नहीं दे रही है और ना ही ओडिशा सरकार पर खातिगुड़ा डैम से पानी छोड़ने दबाव बनाया जा रहा है कुल मिलाकर भाजपा सरकार सुनने को तैयार नहीं है.

.आगामी दिनों में सूखने के कगार पर बस्तर की जीवनदायिनी इंद्रावती नदी को लेकर कांग्रेस पार्टी चित्रकोट से लेकर कलेक्टर कार्यालय तक का विशाल पदयात्रा कर इस निरंकुश, जनविरोधी, पर्यावरण विरोधी और सोई हुई भाजपा सरकार को जगाने का कार्य करेगी

 

इस दौरान प्रदेश के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदु,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य,ग्रामीण जिला अध्यक्ष प्रेम शंकर शुक्ला, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव शर्मा,प्रदेश सचिव शंकर राव,निगम के नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी,उप नेता प्रतिपक्ष कोमल सेना,महिला जिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद,

महामंत्री जाहिद हुसैन,सुषमा सूता,राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, ब्लॉक अध्यक्ष सहदेव नाग,राम शंकर राव,अवधेश झा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अजय बिसाई,एन एस यू आई अध्यक्ष विशाल खंबारी,पार्षद विक्रम डांगी,सूर्या पानी,शुभम यदु,लोकेश चौधरी,राजेश राय,बी ललिता,अपर्णा बाजपेई,बलराम यादव,प्रकाश अग्रवाल, अतिरिक्त शुक्ला,विक्रांत सिंह,रवि शंकर तिवारी, अनुराग महतो,एम ज्योति राव, एस नीला,माही श्रीवास्तव,खीरेंद्र यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About संतोष यादव

संतोष यादव, बस्तर केसरी न्यूज़ के मुख्य संपादक, निष्पक्ष और सत्य पत्रकारिता के लिए समर्पित एक जिम्मेदार और अनुभवी मीडिया पत्रकार हैं। बस्तर केशरी न्यूज़ का मुख्य उद्देश्य बस्तर की धरती से, सच्चाई की खबर आप तक पहुचाना हैं!

Check Also

माटी तिहार के नाम पर गांव की सड़कों पर लूट! यात्रियों से जबरन वसूली, सड़क जाम से लोग परेशान

माटी तिहार के नाम पर गांव की सड़कों पर लूट! यात्रियों से जबरन वसूली, सड़क जाम से लोग परेशान

Follow Us   माटी तिहार के नाम पर गांव की सड़कों पर लूट! यात्रियों से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *