Breaking News

गुरूर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने अपनी वेदना को जाहिर करते हुए जिक्र किया 

छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुचर्चित समाचार वाटस्प ग्रुप कलम की ताकत में बालोद जिला के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गुरूर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने अपनी वेदना को जाहिर करते हुए जिक्र किया 

 

कि संजारी बालोद विधायक संगिता सिन्हा और उनके परिजनो उनके खिलाफ लगातार झुठा शिकायत दर्ज करा कर उंन्हे बहुत दिनों से पताडित कर रहे है,जबकि उनके खिलाफ क्षेत्र में किसी भी व्यक्ति ने आजतक कोई शिकायत नही किया है। गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के हर कण में इन दिनो भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार सांय सांय अंदाज के जरिये वजूद में है

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

 

और इस बीच सुशासन रूपी सुर्दशन चक्रधारी विष्णुदेव साय की तीन गोडिया सरकार का छतिसगढ राज्य की सियासी सरजंमी पर इस बख्त तूती बोल रही है। हालांकि बालोद जिले के संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में आज भी भाजपा के नेताओं को कांग्रेसी विधायक ऐनकेन प्रकारेन से परेशानियों में डालते हुए दिखाई देती है।

 

अब यह जरूरी नही है कि हर परेशानी का कारण राजनिति हो। बहरहाल सियासी गलियारों में संजारी बालोद के विधायक के विषय में कहा तो यंहा तक जाता कि उक्त कांग्रेसी विधायक ने गैर तो गैर अपने ही पार्टी के कई कांग्रेसी नेताओ को कई संकटो से रूबरू करवाते हुए उनकी राजनितिक कैरियर को तहस नहस कर दिया है।

 

खैर इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता और गुरूर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष दुर्गानंद साहू ने बताया कि उन्हे संजारी बालोद विधायक संगिता सिन्हा और उनके परिजनो की ओर से लगातार परेशान किया जा रहा है। मै पुलिस विभाग में कार्यरत था तब से उनके और उनके परिजनो के द्वारा शिकायतो को झेल रहा हूँ।

 

जिनमें से मुझे कई मामले में मुझे दोष मुक्त किया गया है। सभी मामले के न्यायलीन दस्तावेज मेरे पास उपलब्ध है। वंही एक जमीन से जुडा हुआ मामला उच्च न्यायलय में विचाराधीन है। बावजूद मेरे खिलाफ अधिकारीयों पर दबाव बनाकर कार्यवाही करवाना चाहते है।

 

बता दे कि दुर्गांनंद साहू भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता होने के साथ साथ वर्तमान परिदृश्य के दरमियाँ बालोद जिले के राजनितिक रण भूमि क्षेत्र की पावन धरा पर स्थित गुरूर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष है और इस क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से लगातार विधायक चुने जा रही

 

श्रीमती संगिता सिन्हा के बाद दूसरे सबसे प्रभावी राजनितिक सख्शियत के रूप में शुमार है। हैरत की बात एक यह भी है कि दोनो एक ही गांव ताल्लुक रखते है, किंन्तु दोनो राजनितिक सख्शियतो के मध्य मोहब्बत की जमीनी धरातल में बिछी हुई राजनितिक बिसात को देखकर ऐसा लगता है,

 

कि दोनों राजनितिक सख्शियतो के मध्य छिडी हुई यह आपसी जंग फिलहाल थमने वाली नही है। इस बीच गुरूर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष दुर्गाँनँद साहू की माने तो शुरूआत विधायक और उनके परिजनों ने किया है खत्म मैं करूंगा। सत्ता सरकार और पद का लाभ उठाकर आम जनता को लगातार प्रताडित करना, यह एक अच्छे जनसेवक की निशानी नही हो सकती है।

 

क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक और और कूनबा संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र में लगातार भय और आतंक का पर्याय बन रहे है उनकी आतंक के चलते आये दिन आम नागरिक, पत्रकार, विपक्षी राजनितिक दल के नेता और उनके स्वंय के पार्टी में रहने वाले कांग्रेसी नेता शिकार बन रहे है।

 

मेरे खिलाफ की गई झूठी शिकायतो को लेकर मैं जल्द ही विधायक के खिलाफ सत्ता और पद का गलत इस्तेमाल करने हेतू छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार से शिकायत दर्ज करवाऊंगा और इसके साथ ही संजारी बालोद विधायक श्री मति संगिता सिन्हा और उनके पति श्रीमान भैय्या राम सिन्हा के खिलाफ मोर्चा खोलूंगा।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About संतोष यादव

संतोष यादव, बस्तर केसरी न्यूज़ के मुख्य संपादक, निष्पक्ष और सत्य पत्रकारिता के लिए समर्पित एक जिम्मेदार और अनुभवी मीडिया पत्रकार हैं। बस्तर केशरी न्यूज़ का मुख्य उद्देश्य बस्तर की धरती से, सच्चाई की खबर आप तक पहुचाना हैं!

Check Also

बस्तर धाकड़ युवा संगठन ने नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित ।

बस्तर धाकड़ युवा संगठन ने नेशनल थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *