नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों और आम नागरिकों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया 5 किलोग्राम वजनी आईईडी बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। यह कार्रवाई थाना धनोरा क्षेत्र के राजपुर-झारा मार्ग पर नक्सल विरोधी अभियान के दौरान 38वीं वाहिनी आईटीबीपी, जिला पुलिस बल और बीडीएस टीम की संयुक्त टीम ने की।
नक्सलियों की साजिश नाकाम
सुरक्षाबलों की सतर्कता से नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल हो गई। माओवादियों द्वारा लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में आईईडी लगाए जा रहे हैं। पिछले एक साल में सुरक्षाबलों ने 42 से अधिक आईईडी बरामद कर उन्हें नष्ट किया है।
सुरक्षाबलों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
इस बार भी सुरक्षाबलों ने मुस्तैदी दिखाते हुए आईईडी को डिफ्यूज कर संभावित बड़े हादसे को टाल दिया। नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत बनी हुई है।
नागरिकों से सतर्क रहने की अपील
फिलहाल, नारायणपुर पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की जानकारी तुरंत सुरक्षाबलों को दें, ताकि किसी भी संभावित अनहोनी से बचा जा सके।
Live Cricket Info