कोंटा में सील की गई रेत फिर से बिक रही है! प्रशासन की चुप्पी पर उठे सवाल
कोंटा के फंदीगुड़ा गांव में शबरी नदी से अवैध रूप से निकाली गई रेत को जिला प्रशासन ने पहले सील किया था। लेकिन अब वही रेत खुलेआम बिक रही है और निर्माण कार्यों में इस्तेमाल की जा रही है। बिना अनुमति, बिना स्वीकृति — फिर भी जारी है रेत का खेल।
कुछ ठेकेदारों से पूछने पर उन्होंने पूरे जोश में कहा कि वे खुद उस सील की गई रेत को फंदीगुड़ा से लेकर आए हैं और अब नए कैंपों के निर्माण में उसका उपयोग कर रहे हैं। सवाल यह है कि जब रेत सील की गई थी, तो ठेकेदार किसकी अनुमति से उसे उठा रहे हैं? प्रशासन और माइनिंग विभाग की चुप्पी पर अब गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
जब नदी में बड़ी मात्रा में रेत पड़ा हुआ है, तो नगर पंचायत उसे टैक्स लेकर वैध रूप से इस्तेमाल कर सकती है। लेकिन इस तरह माइनिंग विभाग की आंखों के सामने से सील की गई रेत का इस्तेमाल करना है ~क्या यह किसी मिलीभगत का संकेत नहीं है?
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info