Breaking News

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी करते पति-पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

 

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

जगदलपुर बस्तर,13 जुलाई रविवार  उडीसा राज्य से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर अंकुश लगाने पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के दिशा निर्देशन नगर पुलिस अधीक्षक आकाश श्रीमाल के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित किया गया

 

जिस पर थाना नगरनार पुलिस टीम के द्वारा गांजा तस्करो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। मुखबीर सूचना मिला कि एक महिला एवं एक पुरूष व्यक्ति अपने कब्जे के बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका के पास जगदलपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार कर रहे है 

 

कि सुचना पर हमराह पुलिस टीम महिला स्टाप के साथ ग्राम धनपुंजी फारेस्ट नाका एन०एच० 63 के पास पहुंच कर देखे मुखबीर के बताये अनुसार एक महिला एवं एक पुरुष व्यक्ति रोड किनारे बस का इंतजार करते हुये

 

मिले जिसे घेराबंदी कर पकडे पुरूष व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विजय सिंह ठाकुर पिता स्वराज सिंह ठाकुर जाति क्षत्रिय निवासी दमूनाका पंजाब बैंक कालोनी जबलपुर थाना कोतवाली जिला जबलपुर मध्यप्रदेश एवं महिला ने अपना नाम संजना विजय सिंह ठाकुर पति विजय सिंह ठाकुर जाति क्षत्रिय निवासी दमूनाका पंजाब बैंक कालोनी जबलपुर थाना कोतवाली जिला जबलपुर मध्यप्रदेश का रहने वाला बताये आरोपियों के अधिपत्य के बैग का तलाशी लेने पर कुल 03 पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ

 

कुल वजन 11.505 किग्रा.कुल किमती 115000/ रूपया एवं एक नग मोबाईल को बरामद कर जप्त किया गया। आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय जगदलपुर के समक्ष पेश किया गया जेल वारंट जारी होने पर जिला जेल जगदलपुर में दाखिल किया गया।

 

महत्वपुर्ण भुमिका अदा करने वाले अधिकारी का नाम निरीक्षक संतोष सिंह , उनि सतीस यदुराज ,सउनि सतीस तिवारी, प्रधान आरक्षक विकास सिंह, रमेश पासवान, धरम कश्यप ,मप्रआर पीलेश्वरी साहु महिला आरक्षक थानेश्वरी कश्यप आरक्षक दशरू नाग का विशेष योगदान रहा है।

 

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About संतोष यादव

संतोष यादव, बस्तर केसरी न्यूज़ के मुख्य संपादक, निष्पक्ष और सत्य पत्रकारिता के लिए समर्पित एक जिम्मेदार और अनुभवी मीडिया पत्रकार हैं। बस्तर केशरी न्यूज़ का मुख्य उद्देश्य बस्तर की धरती से, सच्चाई की खबर आप तक पहुचाना हैं!

Check Also

गुरूर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गानंद साहू ने अपनी वेदना को जाहिर करते हुए जिक्र किया 

छत्तीसगढ़ प्रदेश के बहुचर्चित समाचार वाटस्प ग्रुप कलम की ताकत में बालोद जिला के संजारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *