पारंपरिक चिकित्सकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
पिरामल फाउंडेशन और आयुष विभाग की संयुक्त पहल पर दरभा ब्लॉक के 50 पारंपरिक चिकित्सकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य पारंपरिक चिकित्सकों को आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली की बुनियादी जानकारी देना था।
प्रशिक्षण में मानव शरीर की जानकारी, बीपी-शुगर की माप, मलेरिया किट का प्रयोग, स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ्य, आत्म-देखभाल, वात-पित्त-कफ संतुलन और रेफरल प्रक्रिया जैसे विषयों को शामिल किया गया।
प्रशिक्षण के पश्चात रंभा जोशी (माताजी) (Healer) के हर्बल गार्डन और औषधी का निरीक्षण – परीक्षण किया गया, जिसे आयुष डॉक्टरों द्वारा सराहाना किया गया। अंत में चार प्रमाणित पारंपरिक चिकित्सकों — रंभा जोशी, जयराम कुंजाम, आसाराम बघेल और दुर्जन कश्यप — को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
मुख्य अतिथि व प्रतिभागी:
श्रीमती सामबती नाग (सरपंच)
श्रीमती मानकदेई कश्यप (जनपद अध्यक्ष)
श्री अनंतराव कश्यप (पूर्व जनपद अध्यक्ष)
डॉ. इन्द्रजीत बंजारे (MO),
डॉ. सौम्या वर्गीस (AMO),
डॉ. विजय तिवारी (AMO),
डॉ. शिवगोविंद सिंह (MO),
डॉ. जन्मजय सिदार (AMO),
डॉ. अरुण सिंह (AMO)
डॉ. PL मंडावी (BMO, CHC दरभा)
डॉ. नेताम (BPM)
श्री सुकमन नाग (Tribal Hostel वॉर्डन)
(PL)- अमोल बोरकर (Piramal Foundation)
आकृती भाजपई (एक्सरे टेक्निशियन)
श्री सेवकराम गंगबेर (जिला पंचायत – जगदलपुर)
गांधी फेलोज़:
करिश्मा सलामे, पूजा कुमारी, इर्शाद अंसारी, अनन्या कुमारी, विकास कुमार यह कार्यक्रम पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली के समन्वय की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल रही।
Live Cricket Info