नारायणपुर विधानसभा को मंत्री केदार कश्यप ने दी 42 लाख की सौगात, व्यवसायिक परिसर सहित विभिन्न निर्माण कार्यों का किया भूमिपुजन
कांग्रेस शासन में रुके सभी विकास कार्यों को साय सरकार ने किया गतिमान, सड़कों और पुल पुलियों का हो रहा निर्माण- केदार कश्यप
वनमंत्री केदार कश्यप ग्राम पंचायत नवा रतेंगा व घोटिया में आयोजित लोकार्पण,भूमिपूजन और एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम में हुए शामिल
जगदलपुर/दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ शासन के वनमंत्री केदार कश्यप इन दिनों बस्तर प्रवास पर हैँ। आज उन्होंने बस्तर के विकास और समृद्धि के लिये क्षेत्रवासियों को कई सौगात दिए। मंत्री केदार कश्यप ने ग्राम पंचायत रतेंगा, नवा रतेंगा, घोटिया, नारायणपाल में भवन निर्माण, व्यवसायिक परिसर, पुल- पुलिया सहित विभिन्न निर्माण कार्यों के लिये 42 लाख रूपये की सौगात दी।
मंत्री केदार कश्यप ने इस दौरान जन समूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बस्तर के विकास के लिये विष्णुदेव साय सरकार लगातार प्रयासरत है। लगातार क्षेत्र को मिल रही सौगात विष्णुदेव साय जी की बस्तरवासियों के प्रति सकारात्मक दृष्टि को दर्शाता है। बस्तर क्षेत्र में विकास की पहलों को बढ़ावा देने और स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं।
बस्तर के विकास के लिये सड़कों का सुधार और निर्माण कार्य जारी : वनमंत्री केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों से कहा कि सड़क निर्माण और सुधार कार्य साय सरकार में तेजी से चल रहा है। बस्तर में कॉंग्रेस सरकार ने पिछले पाँच साल एक भी सड़क का निर्माण नहीं किया न ही सड़क की मरम्मत की जिसके कारण आज क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लेकिन भाजपा शासन और विष्णुदेव साय सरकार ने क्षेत्र में आवागमन की सुविधा को दुरुस्त करने कई सड़कों के पुनर्निर्माण के लिये स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि नारायणपुर कोंडागांव मार्ग का निर्माण कार्य जारी है वहीँ, अंतागढ़ से नारायणपुर, ओरछा से नारायणपुर सड़क निर्माण और सुधार के कार्य के लिये प्रशासकीय स्वीकृति मिल गयी है जल्द ही क्षेत्रवासियों को सुलभ सड़क प्राप्त होगा।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार जारी :- मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था और शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल था। शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में कांग्रेस सरकार ने काम के नाम पर केवल नाम बदलने का काम किया। कांग्रेस ने बस्तर ही नहीं पुरे प्रदेश में एक नया स्वास्थ्य केंद्र और न ही नये स्कूल का निर्माण किया। मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि प्रदेश में जबसे विष्णुदेव साय जी की सरकार आयी है तब से बस्तर क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आयी है। 15 हजार प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए, 45 आंगनबाडी केंद्र, पीएससी भवन, नवीन स्वास्थ्य केंद्र, महतारी सदन की स्वीकृति बस्तर क्षेत्रवासियों के सुविधा और सेवा के लिये प्राप्त हुए हैँ।
उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में कौशल विकास और सहकारिता को बढ़ावा देने पर हमारा प्रयास
वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि बस्तर में उद्योग और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके। कौशल विकास के माध्यम से आज बस्तर में आत्म समर्पित नक्सलीयों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्थानीय युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में होटल मैंनेजमेंट, फ़ूड प्रोसेसिंग, डिजिटल मार्केटिंग जैसे विधाओं में पारंगत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि साय सरकार स्थानीय स्तर पर व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिये बस्तर क्षेत्र में व्यवसायिक परिसर का निर्माण कर रही है जिससे क्षेत्र के लोगों को स्थानीय स्तर पर व्यापारिक केंद्र प्राप्त होगा।
सहकारिता के माध्यम से सामूहिक समृद्धि को बढ़ावा
केदार कश्यप ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में भी बस्तर में बेहतर कार्य हो रहे हैँ। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार द्वारा प्रदेश के अनुसूचित जनजाति वर्ग के आर्थिक उन्नयन तथा उन्हें दुग्ध सहकारिता से जोड़ने के लिए प्रथम चरण में बस्तर क्षेत्र के 06 जिलों के 325 परिवारों को 650 दुधारू पशु प्रदाय करने की योजना एन.डी.डी.बी. के साथ मिलकर तैयार की गई है। इसके अलावा बस्तर में मत्स्य पालन, कुक्कूट पालन, बकरी पालन, मशरूम खेती के क्षेत्र में सहकारिता के माध्यम से समिति बनाकर कर कार्य करने के लिये स्थानीय निवासियों को प्रेरित किया जा रहा है।
एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत किया वृक्षारोपण
वनमंत्री केदार कश्यप ने नवा रतेंगा, घोटिया, नारायणपाल में “एक पेड़ माँ के नाम” कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वृक्षरोपण किया। उन्होंने वृक्षारोपण को लेकर कहा कि यह पहल बहुत ही सकारात्मक और पर्यावरण के प्रति समाज को जागरूक करने वाला कदम है। छत्तीसगढ़ सरकार पर्यावरण संरक्षण और वृक्षारोपण के महत्व को बढ़ावा देने यह अभियान चला रही है।
उन्होंने कहा कि एक पेड़ माँ के नाम अभियान 2.0 के तहत अब तक हमने 1 करोड़ 7 लाख पौधा वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि भाजपा शासन आने के बाद ही भारतीय वन सर्वेक्षण रिपोर्ट (ISFR) 2023 के अनुसार छत्तीसगढ़ में जंगल और पेड़ों की संख्या में इजाफा हुआ है। और छत्तीसगढ़ ने संयुक्त वन एवं वृक्ष आवरण वृद्धि में देश में पहला स्थान हासिल किया है।
इस दौरान पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप जी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री बलदेव मंडावी जी, जनपद अध्यक्ष श्री संतोष बघेल जी, जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान जी एवं भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ताओं व परिवारजन उपस्थित रहें।
Live Cricket Info