झीरम घाटी शहीद स्मारक में तोड़फोड़ — महेंद्र कर्मा की तस्वीर क्षतिग्रस्त, शहीदों की स्मृति का हो रहा अपमान
संतोष यादव, बस्तर
बस्तर के दरभा के झीरम घाटी में नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेंद्र कर्मा जी की तस्वीर को अज्ञात असामाजिक तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। यह घटना न केवल समूचे बस्तर के लिए अपमानजनक है, बल्कि शहीदों की शहादत को भी कलंकित करने वाला कृत्य है।
बताया जा रहा है कि शहीद स्मारक में लगे अन्य नेताओं की तस्वीरों के साथ भी छेड़छाड़ और तोड़फोड़ की गई है। यह वही स्मारक है जिसे कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लाखों रुपये की लागत से बनवाया गया था, लेकिन उसकी गुणवत्ता और संरचना को लेकर पहले से ही सवाल उठते रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस स्मारक का निर्माण शहीदों की स्मृति में एक श्रद्धांजलि स्वरूप किया गया था, लेकिन यह आज उपेक्षा और बदइंतजामी का शिकार हो चुका है। ना तो उचित देखरेख हो रही है और ना ही सुरक्षा की कोई व्यवस्था है।
जनता और सामाजिक संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाए और शहीदों की स्मृति में बने स्मारक की गरिमा को तत्काल बहाल किया जाए
Live Cricket Info