Plasfy-GraphicsDesigner
Breaking News

ग्राम पंचायत गढ़िया के सरपंच भरत एवं पंचगणो की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) तहत निर्मित आवास में लाभार्थी ने किया

 

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

ग्राम पंचायत गढ़िया के सरपंच भरत एवं पंचगणो की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना

 

बस्तर,30 मार्च 2025/लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गढ़िया निवासी लखन का आज खुद के घर का सपना साकार हुआ,गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप एवं पंचगणों की उपस्थिति में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्मित घर में लाभार्थी लखन कश्यप ने विधिवत गृह प्रवेश किया। लाभार्थियों को उनके सपनों का आशियाना सपना के उद्देश्य से चलाए जा रहे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण ) अंतर्गत निर्मित आवास में गृह प्रवेश गृह प्रवेश कार्यक्रम के आयोजन के दौरान गढ़िया के युवा सरपंच भरत कश्यप एवं पंचगणो के साथ बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। इस अवसर पर ग्राम गढ़िया के सरपंच भरत कश्यप ने कहा कि सभी लोगों के आशियाने का सपना सच करने इस महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना से अधिक से अधिक पात्र परिवारों को जोड़ने मुहिम चलाई जा रही है इसके अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम सर्वेक्षण एवं पत्र हितग्राहियों का पंजीयन किया जाएगा इस योजना के उद्देश्य और सार्थकता इसी में है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार इस योजना के लाभ से वंचित न रहे। भरत ने कहा कि किसी को आशियाने उपलब्ध कराने में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन में प्रधानमंत्री आवास योजना लाभार्थियों के सपनों को नए पंख देता है। हम सब का भरकस प्रयास हो कि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे यही इसकी सार्थकता है और हमारे संवेदनशील सरकार की मंशा भी। इस दौरान ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत कश्यप,उपसरपंच संतू कश्यप,पीलूराम बघेल,सुदरू सेठिया,निरंजन बघेल, रामसिंह कश्यप,चेतन ग्वाल,ढोलूराम, सुखदेव,तनूराम,भगत, विकेश,लोकेश,लच्छीन,जयदेव आदि उपस्थित थे।

 

 

About Santosh Yadav

Check Also

अंतिम साँस तक नगरनार प्लांट के निजीकरण का विरोध करेंगे :- रैनु बघेल प्लांट निजीकरण के विरोध में झाड़ेश्वर परिवहन समिति के सदस्यों ने इस्पात सचिव को सौपा ज्ञापन प्लाट के निजीकरण के मुद्दे पर झाड़ेश्वर परिवहन समिति गम्भीर

Follow Us   WhatsApp Channel Join Now Telegram Channel Join Now अंतिम साँस तक नगरनार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *