घर वापसी के आड़ में प्रभु येशु मसीह के मानने वालो को मार रहे हैं।दिनांक 03/05/2025 की घटना ग्राम : निम्मलगुड़ा , थाना : किस्टाराम , तहसील : कोंटा, जिला सुकमा की घटना है ।
बस्तर : सुकमा जिला हम गांव में जन्म से रहते है। हम अपने जीवन में बहुत परेशान रहते थे इसलिए हम लोग ने प्रभु येशु मसीह को अपनी इच्छा से पिछले कई वर्षों से मानते आ रहे है। दिनांक 03/05/2025 को गांव के मुखिया लोगो ने गांव में बैठक बुलवाई ओर हम मसीह को मानने वालो को बुलवाया
और कहा कि तुम लोग ईशा मसीह को मानना छोड़ दो और वापस हमारे जैसे रीति और परम्पराओं को मानिए नहीं तो हम आप लोगों को गांव में रहने नहीं देंगे और से मार मार कर भगा देंगे हम ने कहा कि हम लोग प्रभु येशु मसीह को मानना छोड़ नहीं सकते क्योंकि प्रभु येशु को मानने से हम सुख शांति से रहते है
और हमारे जीवन में बहुत सुधार हुआ है। ओर हमारा नशा छुटा है और जादू टोना से भी हमे छुटकारा मिला है और हम सब अपने परिवार के साथ अच्छे से है। इसलिए हम लोग प्रभु येशु मसीह को नहीं छोड़ सकते जब हमने ऐसा कहा तब गांव के लोग ने हमे कहा
यदि आप मसीह को नहीं छोड़ोगे तो गांव में नहीं रह सकते तब गांव के मुखिया लोगो ने कहा कि इन्हें मारो ऐसा कहा तब गांव के कुछ लोगों ने मिलकर मुखिया के कहने से बहुत मारा महिलाओं को और पुरुषों को जितने मसीह को मानते है सब को बीच में खड़ा करके डंडों से बहुत मार मारे हमारे शरीर पर डंडों के निशान देख रहे हो हमारी सहायता करो
Live Cricket Info