बस्तर के आज की ग्राम सभा में पारित हुए महत्वपूर्ण प्रस्ताव गाँव में स्थित विभिन्न शो रूम, गैरेज, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप आदि संस्थानों में 50% स्थानीय युवाओं को देनी होगी नौकरी। बशर्ते युवाओं में खुद काम करने के प्रति ललक हो।पंचायत पंडरीपानी सरपंच- हेमन्त पोयाम जनपद सदस्य-श्रीमती पार्वती शर्मा जिला पंचायत सदस्य- श्रीमती नीलिमा टी.वी.रवि
उपरोक्त संस्थाओं के मालिकों को पंचायत नोटिस के माध्यम से कुछ जानकारियां हासिल करेगी जैसे कि उस संस्था में कार्यरत कर्मचारियों की संख्या, उनके आधार कार्ड, उनका ओरिजनल पता आदि।
गांव में स्थित स्टेट बैंक के बारे में पता चला कि बैंक के द्वारा गांव को कोई भी किराया नहीं दिया जा रहा है। इसके संबंध में पूर्व सरपंच ने बताया कि कलेक्टर के द्वारा बैंक स्थापित करने का आदेश दिया गया था। परंतु ग्राम सभा ने कहा कि किराया लेना पंचायत का हक है। इसलिए आगे से पंचायत बैंक से किराया वसूल करेगी, इस संबंध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा।और बैंक अगर इसके लिए राजी नहीं होती है तो पंचायत इस बैंक को हटाकर दूसरी बैंक जो ग्रामीणों को ज्यादा सुविधा दे उसको स्थापित करने का ग्राम सभा ने सुझाव दिया।
लैंप्स के अधिकारी ने अपनी को-ऑपरेटिव संस्था की विभिन्न योजनाओं को बताया, जैसे कि किसान पंजीयन करने से होने वाले फायदे आदि। और कृषि विभाग की अधिकारी मैडम ने भी अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। जैसे नलकूप खनन आदि।
रोजगार सहायक ने रोजगार गारंटी योजना से भी डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, खेत मरम्मत आदि काम के बारे में बताया कि ये सभी काम स्वीकृत होते हैं, लेकिन चूंकि लोग गोदी खोदने के लिए नहीं निकलते इसलिए फिर यह काम लैप्स हो जाता है। लोग अगर गोदी खोदने निकलेंगे तो रोजगार सहायक ने कहा कि मैं तत्काल काम सेंक्शन करवा दूंगा। पखना खदान पर अतिक्रमण के मामले में जिन लोगों ने ऊपर-ऊपर सांठ-गांठ करके खरीदी बिक्री किया है उनका भौतिक सत्यापन हेतु ग्राम सभा में संदिग्ध जमीन विक्रेताओं को नोटिस भेजकर बुलाया जायेगा, और अगर ग्राम सभा में मामला ऊपरी सांठ-गांठ और करोड़ों रुपयों का फर्जीवाड़ा साबित होती है तो पेसा कानून के तहत उपरोक्त फर्जी रजिस्ट्री को शून्य घोषित करने की कार्रवाई की जायेगी।
पंचायत की सरहदी को नापकर सुरक्षित रखा जायेगा और पंचायत की जमीन पर सामुदायिक वन पट्टा बनवाने का कार्य किया जायेगा।
पंचायत द्वारा एक टेंडर ऑफर किया गया कि डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से लेकर परपा थाना तक रोड किनारे दोनों साईड लगभग 20 होर्डिंग लगवाने का काम है। अगर कोई स्वसहायता समूह इस टेंडर को लेना चाहे तो अपना पैसा इन्वेस्टमेंट करके होर्डिंग्स के लिए एंगल बनवाने का कार्य कर सकती है, फिर उससे होने वाली कमाई से अपनी आय बढ़ा सकती है, और पंचायत का किराया भी नाॅमिनल रहेगा।
भरवा देई गुड़ी और बांवस बुंदिन गुड़ी के लिए बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीलिमा टी.वी.रवि ने फंड व्यवस्था करने की घोषणा की और सड़क पारा के लिए बोर खनन भी तुरंत करवाने की घोषणा की।
इसके अतिरिक्त और भी कई सारे आवेदन आये जिस पर चर्चा की गई। कुछ विषय अगली ग्राम सभा में चर्चा उपरांत निर्णय के लिए छोड़ दिया गया और कुछ विषय ऐसे हैं जिस पर निर्णय गांवगोसिन गुड़ी में पारंपरिक रूढ़ी वादी ग्राम सभा का आयोजन करने से ही हो सकता है।ये भी विषय चर्चा में रहा।
और भी कई विषयों पर सार्थक चर्चा कर बहुत ही सुन्दर ढंग से ग्राम सभा का समापन हुआ। ग्राम सभा के सभापति श्री गुंडरू वट्टी जी थे, और नोडल अधिकारी श्री जी.एल यादव सर थे। कार्यक्रम में लिखा-पढ़ी सचिव श्री भीमसिंह ठाकुर ने किया। जिला सदस्य, जनपद सदस्य,सरपंच , उपसरपंच, सभी वार्ड के पंचगण, माटी पुजारी, ग्राम पटेल, कोटवार, पारा मुखिया, समाज प्रमुख, महिला-पुरुष और सैकड़ों की संख्या में जनता ने गांव के सबसे बड़े संसद ग्राम सभा में भाग लिया, और सफलतापूर्वक ग्राम सभा का समापन हुआ।
Live Cricket Info