बिजली बिल छूट का लाभ नहीं मिलेगा,सीधे आम जनता पर अत्याचार –प्रेमशंकर शुक्ला
बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करना साय सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रमाण–सुशील मौर्य
जगदलपुर : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी के निर्देशानुसार बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर व ग्रामीण के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा आमजनता को न्याय दिलाने व हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को वापस लिए जाने की मांग को लेकर गीदम रोड बिलजी विभाग के समक्ष भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर पुतला दहन किया गया …
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि राज्य भाजपा सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता के ऊपर अत्याचार कर रही है। बिजली बिल हाफ योजना में कटौती करना साय सरकार की जनविरोधी नीतियों का प्रत्यक्ष प्रमाण है,
बिजली की दरों में हुई बेतहाशा वृद्धि और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त किये जाने से आमजनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा। जो कि सीधे आमजनता पर बुरा प्रभाव डालेगा लाखों उपभोक्ताओं विशेषकर मध्यम वर्गीय परिवारों को बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ेगा विष्णुदेव साय सरकार ने मात्र 100 यूनिट के भीतर की खपत वाले का ही बिजली बिल हॉफ करने का निर्णय लिया है।
इससे प्रदेश के अधिसंख्यक उपभोक्ता बिजली बिल हाफ योजना से वंचित हो गये है। वर्तमान निर्देश के अनुसार 100 यूनिट से अधिक खपत होने पर बिजली बिल पूरा लगेगा तथा 100 यूनिट का छूट भी नहीं मिलेगा। जबकि पिछले माह ही सरकार ने बिजली के दाम चौथी बार बढ़ाया था।
श्री मौर्य ने आगे कहा भाजपा सरकार बनने के बाद आम जनता को मांग के अनुसार बिजली नहीं मिल रहा है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से शहर और गांव की जनता जूझ रहे हैं। जबकि कांग्रेस की सरकार के दौरान 24 घंटा बिजली की आपूर्ति होती थी।
गर्मी के दिनों में मांग बढ़ने पर दूसरे राज्यों से भी बिजली की खरीदी किया जाता था और आम जनता को 24 घंटा बिजली की आपूर्ति की जाती थी।केंद्र की मोदी सरकार के गलत नीतियों के चलते बिजली का उत्पादन लागत बढ़ा है.कांग्रेस पार्टी इस कटौती का पुरजोर विरोध करती है और अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो कांग्रेस पार्टी और भी उग्र प्रदर्शन करेगी…!
बस्तर जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा भाजपा सरकार द्वारा की जा रही संशोधन से बिजली बिल छूट का लाभ नहीं मिलेगा, जो कि सीधे आम जनता पर अत्याचार है, घरेलू खपत पर 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि की गई है, गैर घरेलू बिजली की दर 25 पैसे यूनिट महंगी कर दी गई है। सर्वाधिक बढ़ोत्तरी कृषि पंप के बिजली के दाम में 50 पैसे प्रति यूनिट की वृद्धि करके की गई थी।
डेढ़ साल के भीतर साय सरकार ने घरेलू बिजली की दरों में अब तक कुल 80 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी की है। कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के ऐसे अन्यायपूर्ण फैसले का विरोध करती है, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है? सरकार के इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है।
इस दौरान पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेश चौधरी, उपनेता कोमल सेना,महिला कांग्रेस अध्यक्ष लता निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश राय, बलराम यादव, संतोष सेठिया,प्रभारी महामंत्री जाहिद हुसैन,यूंका अध्यक्ष अजय बिसाई, एनएसयूआई अध्यक्ष विशाल खंबारी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष रोजवीन दास,सुभाष गुलाटी,सुषमा सुता, जावेद खान,रामशंकर राव,अतिरिक्त शुक्ला,विक्रम सिंह डांगी, संतोष यादव,अनवर खान, हेमू उपाध्यय, हनुमान द्विवेदी, रविशंकर तिवारी, शहनाज बेगम,महामंत्री निकेत झा, अल्ताफ उल्ला खान,आदित्य बिसेन,संदीप दास, महादेव नाग
, शादाब अहमद,तरनजीत सिंह,लव मिश्रा, सायमा अशरफ,ज्योति राव,अंकित सिंह,पंकज केवट, उस्मान रजा,पार्षद सूर्यापानी, सुशीला बघेल,अफरोज बेगम, गौतम पाणिग्रही,शुभम् यदु, लोकेश चौधरी, जस्टिन भवानी,ललिता राव, कमलेश पाठक, माही श्रीवास्तव,जयमती मौर्य, सुनीता दास,अंजुम हुसैन,हेमंत कश्यप,रंगा राव,धर्मा पाढ़ी, राजेंद्र पटवा, राजा खान, सलीम जाफर अली,मोहसिन खान, रजत जोशी,एडविन मार्क, आदर्श नायक,आदर्श दलाई,विजय ध्रुव,मोंटी,हंशू नाग,कमला,खीरेंद्र यादव,समीर कुरैशी आदि मौजूद रहे…
Live Cricket Info