भीम आर्मी एकता मिशन बस्तर ने विद्यालय व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बस्तर जिला के अंदर संचालित सभी शासकीय विद्यालय जिनका निर्माण एक दशक से ऊपर है उन विद्यालयों का निम्न बातों पर जांच किया जाए जिससे छात्र-छात्राओं भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े
सभी विद्यालयों में विद्युत व्यवस्था की कठोरता से जांच हो जिससे करंट लगने जैसी अपरिय घटना किसी भी स्कूल में ना हो
सभी स्कूलों भवनों की जांच हो जिन भवनों को मरम्मत की व्यवस्था है तत्काल उनकी मरम्मत की जाए जिससे भविष्य में कोई भी भवन की छत गिरने जैसी समस्या ना हो
सभी विद्यालयों में शौचालय की व्यवस्था देखी जाए जिन शौचालय में मरम्मत की आवश्यकता है वहां तत्काल मरम्मत किया जाए जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं है वहां तत्काल प्रभाव से शौचायलयों का निर्माण किया जाए
सभी विद्यालयों के 100 मीटर के अंदर जो भी दुकान पान तेला है जहां गुटका सिगरेट तंबाकू जैसे उत्पादों का विक्रय किया जाता है विद्यार्थियों की सुरक्षा और धूम्रपान जैसे बचने के लिए उन्हें तत्काल बंद किया जाए
सभी विद्यालय जहां छात्राएं पढ़ती हैं उन विद्यालयों की छुट्टी के समय पुलिस वाहन मौजूद हो या उसे मार्ग पर आवागमन हो जिससे सामाजिक तत्व और छेड़छाड़ करने वाले प्रवृत्ति के लोगों द्वारा की जाने वाली अपनी घटना से छात्राओं को सुरक्षित रखा जा सके
ज्ञापन सौंपने के दौरान *जिला अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी ,संभागीय अध्यक्ष सुयल नाग ,संभागीय उपाध्यक्ष जॉन नाथ ,संभागीय महासचिव महेश बघेल ,संभागीय प्रवक्ता सुभाष देवराज, जिला उपाध्यक्ष शिव गोंड ,जिला महासचिव और मीडिया प्रभारी विवेक सोनवानी ,ब्लॉक अध्यक्ष रविचरन ,रवि,आमोश , बाबू लाल ,संजू भीम आर्मी कार्यकर्ता उपस्थित थे
Live Cricket Info