Breaking News

एएसआई हीरामन मण्डावी की आत्महत्या नही हत्या है – जीत गुहा नियोगी निष्पक्ष जांच एवम जांच तक अधिकारी हो निलंबित

एएसआई हीरामन मण्डावी की आत्महत्या नही हत्या है – जीत गुहा नियोगी निष्पक्ष जांच एवम जांच तक अधिकारी हो निलंबित9

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अवैध सट्टा बाजार, शराब पर सरकार का नियंत्रण नही

दल्लीराजहरा :- जन मुक्ति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष जीत गुहा नियोगी ने थाना राजहरा में पदस्त एएसआई हीरामन मण्डावी के आत्महत्या प्रकरण में अपनी तीखी प्रहार करते हुए कहा कि थाना राजहरा परिसर स्थित बैरक में आदिवासी पुलीस अधिकारी द्वारा आत्महत्या करना, कई सवालो को जन्म दे रहा है।

 

अपने ही पुलीस परिवार सदस्य के किये गये आत्महत्या की वजह की जिला से लेकर स्थानिय पुलीस अधिकारी द्वारा लिपापोती किये जाने की आशंका है। आत्महत्या के लिए प्रेरित या फिर थाना परिसर स्थित बैरक में किये गये आत्महत्या में सुरक्षा अनदेखी के जिम्मेदार अधिकारीयो पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नही होना समझ से परे है।

 

जहां अपराध में थाना ही सुरक्षित नही तो दल्ली राजहरा शहर कैसे सुरक्षित रहेगा…? जिला के आला पुलीस अधिकारीयो के सह या सुस्ती के चलते शराब और सट्टा के आरोप आम हो गया है आम जन में चर्चा व सवाल यह है कि छोटे अपराधियो के उपर सक्ती बड़े अपराधी के उपर मेहरबानी क्यों…. ?

 

छत्तीसगढ़ सरकार के गृहमंत्री सोशल मिडिया में रील बनाने में व्यस्थ है पुरा प्रदेश हत्या डकैती लुट हिरासत में हत्या व आदिवासीयो को फर्जी नक्सली बताकर हत्या जैसे कारनामो से राज्य में त्राहीमाम है। राज्य के गृहमंत्री अपने केंदीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम सेवा सत्कार में व्यस्त है।

 

वही पुरे प्रदेश के थाना वी.आई.पी. सेवा को मुख्य कार्य समझ लिया है। पुरा प्रदेश की कानुन व्यवस्था लचर है, अवैध कार्य, भ्रष्टाचार खाली मोदी के भाषण मे नजर आता है, बाकी भ्रष्टाचार पुरे प्रदेश में चरम पर है।

 

जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ मांग करती है कि आदिवासी पुलीस अधिकारी हीरामन मण्डावी के आत्महत्या की निष्पक्ष जांच करावे तब तक संबधित अधिकारीयो को निष्पक्ष जांच तक निलम्बित रखे। व राजहरा में चल रहे शराब, सट्टा व अन्य अवैध धन्धो के बेखौफ चलने के कारणो का पता लगाये। अन्यथा जन मुक्ति मोर्चा शासन प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन करने तैयार है।

Was this article helpful?
YesNo

Live Cricket Info

About संतोष यादव

संतोष यादव, बस्तर केसरी न्यूज़ के मुख्य संपादक, निष्पक्ष और सत्य पत्रकारिता के लिए समर्पित एक जिम्मेदार और अनुभवी मीडिया पत्रकार हैं। बस्तर केशरी न्यूज़ का मुख्य उद्देश्य बस्तर की धरती से, सच्चाई की खबर आप तक पहुचाना हैं!

Check Also

झीरम घाटी शहीद स्मारक में तोड़फोड़ — महेंद्र कर्मा की तस्वीर क्षतिग्रस्त, शहीदों की स्मृति का हो रहा अपमान

झीरम घाटी शहीद स्मारक में तोड़फोड़ — महेंद्र कर्मा की तस्वीर क्षतिग्रस्त, शहीदों की स्मृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *