जमा हुए पानी में जला हुआ मोबित ऑपल अथवा मिट्टी का तेल अवश्य डालें।की टनाशक दवा का छिड़काव घरों के भीतर अवश्य करवाए।विकित्सक के सलाह के अनुसार मलेरिया का पूर्ण उपचार (पाईमाक्वीन गोली अवश्य लेने।
बस्तर के दरभा ब्लॉक के पैदावाड़ा कुटुमसर पंचायत में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा गांव एवं मोहल्ले में रैली लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र पर मलेरिया की जाच एवं उपचार निःशुल्क उपलब्लरिया दिवस (25 अप्रैल 2025) के लिए एक महत्वपूर्ण जनजागरूकता संदेश है। इसे एक आकर्षक और प्रभावी पोस्टर या सूचना पर्चे की शैली में थोड़े बेहतर रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है। नीचे एक सुधरा हुआ और व्यवस्थित संस्करण है:
प्रमुख लक्षण बुखार ठंड लगना सिर दर्द उल्टी आनालक्षण दिखाई दें, तो निकटतम स्वास्थ्य कार्यकर्ता या मितानिन से तुरंत संपर्क करें।
मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के उपाय:
अपने घर और आसपास पानी जमा न होने दें।जहां पानी जमा हो गया हो, वहां जला हुआ मोबिल ऑयल या मिट्टी का तेल जरूर डालें।घर के भीतर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव अवश्य करवाएं।
प्लाज्मोडियम विवैक्स संक्रमण के लिए डॉक्टर की सलाह अनुसार पाइमाक्वीन गोली का पूरा कोर्स लें।मलेरिया की जांच एवं उपचार शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क उपलब्ध है।
Live Cricket Info