78 साल बाद बस्तर को मिली बड़ी सौगात:रेल मंत्री ने बस्तर सांसद को पत्र लिखकर दी रेल लाईन स्वीकृति की जानकारी रावघाट से जगदलपुर तक नई रेल लाइन को केंद्र की मंजूरी, सांसद महेश कश्यप के प्रयासों को मिली सफलता
जगदलपुर, 15 मई 2025 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बस्तर सांसद महेश कश्यप को पत्र लिखकर रावघाट से जगदलपुर तक नई रेल लाइन को स्वीकृति मिलने की जानकारी दी है। यह परियोजना लंबे समय से लंबित थी, जिसे अब अंतिम रूप दिया गया है।
बस्तर सांसद महेश कश्यप द्वारा बस्तर क्षेत्र में रेल सुविधाओं के विस्तार हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे। उन्होंने 3 जुलाई 2024 को रेल मंत्री को पत्र लिखकर रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना की मांग की थी। इसके अलावा संसद में भी इस विषय पर उन्होंने सवाल उठाए थे और व्यक्तिगत मुलाकात के दौरान रेल मंत्री को बस्तर की जरूरतों से अवगत कराया था।
रेल मंत्री वैष्णव ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए अब पत्र के माध्यम से नई रेल लाइन की स्वीकृति की जानकारी दी है।
इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा, “मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नमन करता हूँ, जिन्होंने आज़ादी के 78 वर्षों बाद बस्तर को रेल की सौगात दी है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि उन्होंने मुझे पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी। उनके संवेदनशीलता को बारंबार नमन करता हूँ।”
इस नई रेल लाइन से बस्तर के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।
Live Cricket Info