भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
बीजापुर बस्तर : भीम आर्मी भारत एकता मिशन के पदाधिकारियों द्वारा भैरमगढ़ क्षेत्र की रहने वाली पीड़ित महिला सरस्वती पोयम, जो बम विस्फोट की घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई थी और जिसके एक पैर को गंभीर क्षति पहुँची है, के उपचार एवं सहायता की माँग को लेकर बीजापुर ज़िला कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
घटना के बाद सरस्वती पोयम को उपचार हेतु जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, परंतु सरकार की ओर से अब तक किसी प्रकार की आर्थिक या चिकित्सीय सहायता नहीं दी गई है।
अन्याय के विरुद्ध भीम आर्मी के संभागीय अध्यक्ष सुयाल कुमार नाग, ज़िला अध्यक्ष मनोहर दास मानिकपुरी, संभागीय उपाध्यक्ष हिंदमें मरकाम एवं जोन नाथ, तथा मीडिया प्रभारी विवेक साहब सोनवानी के नेतृत्व में माननीय कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में पीड़िता को शीघ्र सहायता राशि एवं समुचित इलाज की व्यवस्था कराने की माँग की गई।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन ने इसे मानवीय संवेदना का विषय बताते हुए सरकार से संवेदनशीलता दिखाने की अपील की है।
Live Cricket Info