दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ में चलाए जा रहे ऑपरेशन में शहीदी सप्ताह के पूर्व पुलिस जवानों ने नक्सलीयों की स्मारक को किया ध्वस्त
बस्तर जिले के दंतेवाड़ा नक्सली स्मारक ध्वस्तीकरण एवं आगामी नक्सली शहीद सप्ताह को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षात्मक कार्रवाई
नक्सली स्मारक के साथ-साथ नक्सलियों का मनोबल भी ध्वस्त
सीआरपीएफ मालेवाही और दंतेवाड़ा जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्यवाही जारी
इसके स्मारक पूर्व में मारे गए माओवादी CCM आनंद सुदर्शन करटम, PL 16 डिप्टी कमांडर रामसू कोर्राम, जयमन तथा महिला माओवादी सनिता के नाम पर बनाए गए थे।
भाकपा (माओवादी) संगठन द्वारा हर वर्ष 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाया जाता है,
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info