सैयद फ़ारुख़ अली का सुकमा में भव्य स्वागत, दिल्ली में डॉक्टरेट सम्मान पाने पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी ने जताया गर्व
नई दिल्ली से डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त कर लौटे डॉ. सैयद फ़ारुख़ अली का सुकमा आगमन पर अंजुमन इस्लामिया कमेटी द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे और डॉ. अली को फूल-मालाओं से लादकर सम्मानित किया गया।
डॉ. अली को दिल्ली में उनके समाज सेवा, शिक्षा और नक्सलवाद के खिलाफ जागरूकता कार्यों के लिए डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजा गया। यह न सिर्फ सुकमा जिले, बल्कि पूरे बस्तर संभाग के लिए गर्व का विषय है।
समाज के प्रबुद्धजनों ने कहा कि डॉ. अली का यह सम्मान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनेगा और बस्तर की सकारात्मक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करेगा
Was this article helpful?
YesNo
Live Cricket Info